Firozabad News : दारोगा सहित 9 लोगों पर FIR दर्ज, शराब माफिया से लेते थे रिश्वत
Firozabad News : यूपी के फिरोजाबाद में अवैध शराब से मौतों के मामले में पुलिस और आबकारी के कर्मियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. तीन साल पुराने इस मामले में दारोगा सहित 9 लोगों पर अब भ्रष्टाचार का मुकदमा चलेगा.
दरअसल, 2020 में थाना खैरगढ़ इलाके में अवैध शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी और आबकारी विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
आरोप था कि इन दोनों विभाग के कर्मी शराब माफिया की मदद कर रहे थे और विभागीय जांच में यह आरोप सच पाया गया.
बता दें कि फिरोजाबाद की थाना खैरगढ़ इलाके में शराब पीने से 2020 में तीन लोगों की मौत हो गई थी.
इस मामले में अब विजिलेंस विभाग ने जांच के उपरांत तत्कालीन थाना प्रभारी और आबकारी विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जांच में बताया गया कि दोनों विभाग के कर्मी शराब माफिया की मदद कर रहे थे, जिस कारण यह घटना हुई.