दिल्ली में जले पटाखे, आसमान में छाया जहर, लोगों को सांस लेने में दिक्कत

Sandesh Wahak Digital Desk : देशभर में दिवाली के मौके पर सड़कों पर खूब पटाखे जलाए गए, वहीं राजधानी दिल्ली में पहले ही प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है, वहीं दिवाली पर जलाए गए पटाखों के कारण प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है। वहीं सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर में पटाखे फोड़े गए। वहीं दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे जलाने के बाद राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई, जिसके कारण पूरे शहर में भारी प्रदूषण फैल गया।

बता दें कि दिल्ली पहले से ही अपनी बिगड़ती वायु गुणवत्ता से जूझ रही है, वहीं दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दे रही है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है।

राजधानी दिल्ली पिछले कुछ हफ्तों से प्रदूषण से जूझ रही है, वहीं कई स्थानों पर AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया और कई दिनों तक हवा जहरीली बनी रही लेकिन दिवाली के बाद, अब यह बहुत संभावना है कि एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में ज्यादा वृद्धि देखी जाएगी, जिससे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की AAP सरकार ने पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था, वहीं प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर, सरकार खराब हवा से निपटने के लिए ‘कृत्रिम बारिश’ पर भी विचार कर रही थी।

Also Read: Varanasi News : पटाखे की चिंगारी से एशिया के सबसे बड़े टेंट गोदाम में लगी आग, 6 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.