महाकुंभ में फिर लगी आग, दर्जनों टेंट जलकर हुए खाक, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

Sandesh Wahak Digital Desk: महाकुंभ के सेक्टर 22 में बने टेंट सिटी में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस आग में एक दर्जन से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 22 छतनाग झूंसी इलाके में अचानक आग लग गई। आग की वजह से यहां एक दर्जन से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी होते ही दमकर विभाग ने मोर्चा संभाल लिया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकर विभाग ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक एक दर्जन से ज्यादा टेंट चलकर खाक हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में 15 टेंट जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया। हालांकि टीम को टेंट तक पहुंचने में कठिनाई हुई क्योंकि वहां पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं था। इसके बाद भी अग्निशमन दल समय पर पहुंचा और बिना किसी बड़ी घटना के आग पर काबू पाया।

बता दें कि इससे पहले भी दो बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया था।

Also Read: महाकुंभ भगदड़ के लिए जिम्मेदार कौन? न्यायिक आयोग करेगा सुरक्षा खामियों की पड़ताल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.