दिल्ली के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग, 6 नवजात की मौत, रेस्क्यू जारी

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक चाइल्ड हॉस्पिटल में शनिवार 25 मई देर रात आग लग गई, जहां इस हादसे में 6 नवजात की मौत हो गई। 5 का रेस्क्यू किया गया है। तीन मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर था, वहीं इसमें कुल 12 बच्चे थे।

दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग ने ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, शुरुआती जांच में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रात 11:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। वहीं मौके पर दमकल की कुल 16 गाड़ियां पहुंचीं।

इनमें से एक बच्चे की मौत आग लगने से पहले ही हो चुकी थी। आग की लपटें बिल्डिंग के तीनों फ्लोर पर फैली थी। बेबी केयर सेंटर में धुआं भरने के कारण यहां भर्ती 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। दमकल की टीम और स्थानीय लोगों ने लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़कर खिड़की से अन्य 11 बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक धुएं में दम घुटने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी। रेस्क्यू किए गए 5 बच्चों को एडवांस NICU अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग तक फैल गई थी। यहां से 11-12 लोगों को बचाया गया है। फायर सर्विस ने करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।

Also Read : Chhattisgarh Encounter : सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को किया ढेर, हथियार और गोला बारूद हुआ बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.