UP News: यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को भड़काने और धमकाने का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजियाबाद जिले के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि (Yeti Narasimhanand Giri) के खिलाफ नफरत फैलाने और जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
यहां दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, डासना देवी मंदिर के महंत (Yeti Narasimhanand Giri) पर महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने, आपराधिक धमकी देने, अपमान करने, बदनाम करने और सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि नरसिंहानंद ने एक वीडियो में गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त और लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को वेव थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार नरसिंहानंद के बयान उकसावे वाले और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।