FIR on Elvish Yadav : मेनका गांधी पर भड़के एल्विश यादव, ट्वीट में लिखी यह बात
FIR on Elvish Yadav : जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने उस हिसाब से माफी भी तैयार रखे, यह बात एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी से कही है। बता दें एल्विश पर आरोप है कि वह सांपों का जहर और विदेशी लड़कियों को रेव पार्टी में सप्लाई करता था, इनमें सांपों के सप्लाई से सांसद मेनका गांधी नाराज हो गईं और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की अपील की।
Shocked To See Such People Sitting On Such Posts. Jis Hisab Se Ilzaam Lagaye Hai madam ne us hisab ki maafi bhi tayar rakhe🙏🏻 https://t.co/jSpaQM0vQs
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
आगे उन्होंने कहा कि एल्विश यादव सांपों को बेचता था जो कानूनी तौर पर अपराध है और इसके लिए सात साल की सजा का प्रावधान है, वहीं मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव सांपों को बेचता है और उसपर हमारी नजर बहुत दिनों से है, वह सांपों के साथ खेलता है, फिल्म बनाता है, फोटो खींचता है, यूट्यूब पर डालता है और ये सभी विलुप्त होती प्रजातियां हैं और इनके इस्तेमाल के लिए सात साल की सजा है।
Iskon Pe Ilzaam Laga do
Mujh Pe Laga do
Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki? #shameonmanekagandhi— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
संगीन जुर्म माना जाता है, जिसके बाद पता चला कि वह इनके जहर बेचता है और इसकी सप्लाई वह गुरुग्राम और नोएडा में करता है। बता दें नोएडा में एक रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान सांप और सांप का जहर पाए जाने के बाद बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इसके साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस फिलहाल एल्विश की तलाश कर रही है। वहीं छापेमारी में पांच कोबरा समेत नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया है।
Also Read: संसद से निलंबन मामले में Raghav Chadha को Supreme Court ने दी ये नसीहत