कर्नाटक CM सिद्धारमैया के खिलाफ FIR दर्ज, मुडा मामले में लोकायुक्त पुलिस का एक्शन

Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मुडा मामले में एफआईआर दर्ज की है। उनके अलावा एक अन्य का नाम भी मुक़दमे में शामिल किया गया है। बता दें कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुडा मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।

सिद्धारमैया ने भूमि आवंटन के संबंध में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामला दर्ज करने की राज्यपाल द्वारा दी गई मंजूरी के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसे ख़ारिज कर दिया गया। गौरतलब है कि एक जुलाई को आईएएस अधिकारी वेंकटचलपति आर के नेतृत्व में जांच के लिए एक सरकारी आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि प्रथम दृष्टया मुडा के भूखंडों के आवंटन में अनियमितताओं का संदेह है। इसमें कहा गया कि भूखंडों को पात्र लाभार्थियों को देने के बजाय, उन्हें प्रभावशाली लोगों और रियल एस्टेट एजेंटों को आवंटित किए जाने की शिकायतें मिली थीं। इसको लेकर कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने दावा किया कि सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को भी नियमों का उल्लंघन करते हुए एक वैकल्पिक साइट दी गई।

कांग्रेस सिद्धारमैया के साथ

शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ खड़ी है। मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) साइट आवंटन मामले में लोकायुक्त पुलिस की जांच में फंसे कांग्रेस नेता का समर्थन करेगी।

ये भी पढ़ें – UP News : योगी सरकार ने पीड़ित परिवारों को दी 1447 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.