UP राजकीय निर्माण निगम के 5 पूर्व अफसरों पर दर्ज हुई FIR, 130 करोड़ गबन करने का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (UPRNN) की देहरादून इकाई के पांच रिटायर्ड अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह FIR छह अलग-अलग मामलों में करीब 130 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता में दर्ज की गई हैं.

Dehradun News

दरअसल, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की देहरादून इकाई के अतिरिक्त परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार मलिक की शिकायत पर मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि विभागीय जांच में 2018 और 2019 के बीच करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं.

आपको बता दें कि जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक शिव आसरे शर्मा, दिल्ली के पंजाबी बाग के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के सहायक लेखाकार स्तर 2 वीरेंद्र कुमार रवि, उत्तर प्रदेश के हरदोई के लेखाकार राम प्रकाश गुप्ता और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के निवासी इंजीनियर सतीश कुमार उपाध्याय शामिल हैं.

दरअसल, प्रदीप कुमार शर्मा को पांच मामलों में, शिव आसरे शर्मा और रवि को तीन-तीन मामलों में, राम प्रकाश गुप्ता को दो मामलों में और उपाध्याय को एक मामले में आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 409 (लोक सेवक, बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उत्तराखंड के कौशल विकास एवं सेवा योजना विभाग ने राज्य के 15 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए 15.17 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि जारी की थी, जिसमें से छह संस्थान भूमि की अनुपलब्धता के कारण नहीं बन पाए.

हालांकि, उनके लिए जारी की गई राशि, लगभग 6 करोड़ रुपये अन्य विभागों के कार्यों पर खर्च कर दी गई और उनका समायोजन आज तक नहीं किया गया है. इसी तरह आपदा राहत केंद्रों के लिए भूमि न मिलने के बावजूद उनके निर्माण कार्य के लिए प्राप्त 4.28 करोड़ रुपये का कथित रूप से गबन कर लिया गया.

वहीं, पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में उत्तराखंड पर्यटन विभाग के निर्माण कार्य में लगभग 1.59 करोड़ रुपये का गबन किया गया. पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, दून मेडिकल कॉलेज के ओपीडी ब्लॉक के निर्माण में 9.93 करोड़ रुपये का गबन किया गया, जबकि एक अन्य मामले में स्ट्रीट लाइटों के ढांचे की मरम्मत और एबीसी कंडक्टर बिछाने के निर्माण कार्य में 5.62 करोड़ रुपये का गबन किया गया और एक अन्य मामले में 109.71 करोड़ रुपये का कथित गबन किया गया.

Also Read: Azamgarh News: डिग्री कालेज के प्राचार्य को बिजली विभाग का झटका, थमाया 7 अरब 99 करोड़ रुपये का बिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.