‘गंदी बात’ से बढ़ी एकता कपूर की मुश्किलें, मां-बेटी पर पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद उनकी मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में धड़ल्ले से बोल्ड कंटेंट परोसा गया। जिसको लेकर अब पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुंबई के बोरीवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में स्थानीय नागरिक ने ऑल्ट बालाजी की पूर्व निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ‘ऑल्ट बालाजी’ पर स्ट्रीम हुई। वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के बोल्ड सीन दिखाए गए। बता दें कि सीरीज की स्ट्रीमिंग के बाद से ही बवाल मचा हुआ था। यही कारण है कि यह विवादित एपिसोड अब एप पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं है।

आपत्तिजनक सीन भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले

इस वेब सीरीज पर दर्ज हुई शिकायत में यह भी आरोप लगा है कि इसमें सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है। सीन को आपत्तिजनक और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताने गया है। सीरीज में कई ऐसे सीन के प्रदर्शन का भी आरोप लगा है। जो पोक्सो के नियमों का उल्लंघन करते हैं।

दृश्य को पोक्सो के अलावा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का भी उल्लंघन माना गया है। इससे पहले 27 सितंबर 2024 को सर्वोच्च न्यायालय ने बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक कंटेट को लेकर फैसला सुनाया था। मद्रास हाई की तरफ के कहा गया था इस तरह की एक्टिविटी को अपराध में शामिल नहीं जा सकता, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए फैसला सुनाया था कि बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को पब्लिश करना, डाउनलोड करना और देखना गुनाह के तहत आएगा।

Also Read: विजय वर्मा के निगेटिव किरदार से डरीं सुनिधि चौहान, एक्टर को देखकर कह दिया ‘मेरे पास…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.