Film ‘Singham Again’: ‘सिंघम अगेन’ तोड़ेगी कई सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड! ‘भूल भुलैया 3’ से आगे निकली कमाई में
Film ‘Singham Again’: अजय देवगन और अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने 1 नवंबर को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मारी। फिल्म के साथ ही कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की रफ्तार ‘भूल भुलैया 3’ से कहीं आगे निकलती दिख रही है। पहले चार दिनों में ही ‘सिंघम अगेन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 139.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 190 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है ‘सिंघम अगेन’
1. देवरा पार्ट 1
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की ‘देवरा पार्ट 1’ ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 291.76 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि ‘सिंघम अगेन’ ने चार दिन में ही 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और ऐसा लगता है कि जल्द ही ‘देवरा पार्ट 1’ का रिकॉर्ड टूट सकता है।
2. फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन मूवी ‘फाइटर’ ने 212.73 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। अब जब ‘सिंघम अगेन’ का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है, तो यह फिल्म जल्द ही ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
3. गोट
थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गोट’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 252.59 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘सिंघम अगेन’ की सफलता को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म विजय की ‘गोट’ को भी पीछे छोड़ सकती है।
4. वेट्टैयन
सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने 146.69 करोड़ की कमाई की थी। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ इस रिकॉर्ड को जल्द ही अपने नाम कर सकती है।
क्या ‘भूल भुलैया 3’ दे पाएगी टक्कर?
हालांकि हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ के मुकाबले उसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है। इस एक्शन ड्रामा ने शुरुआती दिनों में ही बढ़त बना ली है और ‘भूल भुलैया 3’ को कड़ी टक्कर दी है।
Also Read: Big Mistake In KBC 16: अमिताभ बच्चन ने जुबैदा की शादी को लेकर दी गलत जानकारी, बेटे ने उठाया सवाल