Film ‘Sikandar’: सलमान खान का ‘सिकंदर नाचे’ गाना रिलीज, रश्मिका मंदाना संग जबरदस्त डांस मूव्स से जीता दिल

Film ‘Sikandar‘: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और अब इसका नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज कर दिया गया है। यह गाना अपने धांसू बीट्स, ग्रैंड विजुअल्स और जबरदस्त डांस मूव्स के कारण तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान खान ने किया गाने को शेयर
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘#SikandarNaache आउट नाउ। #SajidNadiadwala का #Sikandar @a.r.murugadoss द्वारा निर्देशित।’ इस गाने में सलमान अपने खास स्वैग और दमदार डांस स्टाइल से छाए हुए हैं, वहीं रश्मिका मंदाना अपनी ग्रेस और एनर्जी के साथ गाने को और भी शानदार बना रही हैं।
तुर्की के स्पेशल डांसर्स के साथ बना विजुअल ट्रीट
इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इसे भव्य अंदाज में फिल्माया गया है। तुर्की के खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किए गए इस गाने में बैकग्राउंड डांसर्स की पूरी टीम सलमान और रश्मिका के साथ कदम से कदम मिलाती नजर आ रही है। गाने को कोरियोग्राफ किया है मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान ने, जिन्होंने सलमान के आइकॉनिक हुक स्टेप्स को और भी खास बना दिया है।
फैंस को पसंद आ रहा है सलमान का स्वैग
गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक फैन ने कमेंट किया, ‘सिकंदर 1000 करोड़ का बटन।’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘सिकंदर आग लगा रहा है।’ कई यूजर्स ने फायर इमोजी के साथ गाने की तारीफ की।
28 मार्च को रिलीज होगी ‘सिकंदर’
बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज किया गया था, जिसे होली के मौके पर दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब ‘सिकंदर नाचे’ गाने ने फिल्म को लेकर बज और भी बढ़ा दिया है। फैंस को अब 28 मार्च का बेसब्री से इंतजार है, जब सलमान खान एक्शन और डांस के धमाकेदार तड़के के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले हैं।
Also Read: जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड को नेटिजन ने किया ट्रोल, एक्टर ने जातीय टिप्पणी का दिया करारा जवाब !