लखनऊ के इस यूनिवर्सिटी में शुरू होगा फिल्म निर्माण और थिएटर का कोर्स, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Film Production & Theater Course in Lucknow : फिल्म निर्माण और थिएटर से जुड़े गुणों को सीखने के लिए लखनऊ स्थित अंबेडकर विश्वविद्यालय इस साल से नया कोर्स लेकर के आ रहा है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में इस साल से फिल्म निर्माण और थिएटर का कोर्स शुरू होने जा रहा है.

Film Production & Theater Course in Lucknow

पत्रकारिता विभाग में BA इन फिल्म थिएटर एंड मीडिया कोर्स के नाम से शुरू होने वाले इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को इंटर पास होना चाहिए. न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत इस कोर्स को तैयार किया गया है. इस कोर्स की अवधि 4 साल की है. छात्र CUET के जरिए इसमें प्रवेश पा सकते हैं.

इस कोर्स में कुल 60 सीटें हैं, जिसमें छात्र प्रवेश पा सकते हैं. इसमें 20 सीटें अनारक्षित है, वहीं 20 सीटें एससी-एसटी के लिए आरक्षित और 20 सीटें सेल्फ फाइनेंस की हैं. इस वक्त विभाग में स्टूडियो निर्माण का काम अंतिम दौर में चल रहा है.

BA इन फिल्म थिएटर एंड मीडिया कोर्स एडमिशन लेने के लिए जो छात्र आवेदन कर सकते हैं उनमें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को इंटर में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त हुआ हो. वहीं एससी-एसटी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों को कम से कम 45 फीसदी अंक प्राप्त हुआ हो. वहीं एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर भी पूरा विवरण जारी कर दिया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.