Film ‘Emergency’ On OTT: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की OTT रिलीज डेट घोषित, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

Film ‘Emergency‘ On OTT: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। कंगना रनौत ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।

कब और कहां देख सकेंगे ‘इमरजेंसी’

यह फिल्म 17 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, “इमरजेंसी 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।” सिनेमाघरों में यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी और अब दो महीने बाद यह ओटीटी दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।

फिल्म की कहानी और किरदार

‘इमरजेंसी’ भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और उनके शासनकाल में लगे आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने न सिर्फ इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, बल्कि इसे निर्देशित भी किया है। उनके अलावा, फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी), महिमा चौधरी (पुपुल जयकर), मिलिंद सोमन, विशाख नायर (संजय गांधी), अशोक छाबड़ा (मोरारजी देसाई) और दिवंगत सतीश कौशिक (जगजीवन राम) जैसे दिग्गज कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

फिल्म पर हुआ था विवाद

‘इमरजेंसी’ को लेकर शुरुआत से ही विवाद बना रहा। पिछले साल अगस्त में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दर्शाया गया है। इस वजह से कुछ संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग की थी। हालांकि, तमाम विवादों के बावजूद यह फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों ने इसे सराहा।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन

एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘इमरजेंसी’ ने भारत में 21.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए जानी गई और कंगना रनौत की निर्देशन शैली की काफी तारीफ हुई। अब देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। बता दे, जो दर्शक सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं देख पाए, वे अब नेटफ्लिक्स पर 17 मार्च से ‘इमरजेंसी’ का आनंद ले सकते हैं।

Also Read: फराह खान के ‘छपरी’ बयान पर मचा बवाल, होली पर टिप्पणी को लेकर लोगों ने जमकर लगाई क्लास !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.