CM योगी से मिलेंगे फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा, सुनाएंगे अपनी पूरी कहानी

Lucknow News : वाराणसी के अस्सी घाट पर मिले द डॉयरी ऑफ बेस्ट बंगाल के फिल्म निर्देशक सनोज मिश्र अब सीएम योगी आदित्यनाथ से समय लेकर मुलाकात करेंगे। उनका कहना है कि वो सीएम को अपने साथ बीती कहानी बताना चाहते हैं। गौरतलब है कि सनोज मिश्रा गत 14 अगस्त को संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गए थे। लखनऊ में उनके परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर विभूतिखंड थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 48 घंटे बाद उन्हें असहाय हाल में वाराणसी के अस्सी घाट से पुलिस ने बरामद किया था। सनोज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कोलकाता पुलिस ने उन्हें लगातार परेशान कर रही है।

फिल्म निर्देशक सनोज मिश्र ने बताया कि काफी रिसर्च के बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए The Diary of West Bengal को बनाया है। उन्होंने बताया कि कहानी को लेकर निर्माता वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह ने उनका हौसला बढ़ाया। हालांकि, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर उन्हें टारगेट किया जाने लगा। जिसके बाद मुम्बई के आवास में पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ उन्हें कई बार नोटिस भेजा गया। जबाव न देने पर अज्ञात नंबरों से उन्हें धमकियां मिलने लगी। उनका आरोप है कि फोनकर्ता गैर समुदाए का रक्षक बता कर फिल्म रिलीज न करने की चेतावनी दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि लखनऊ आने पर भी पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा, यहां पर भी उनके आवास में पश्चिम बंगाल पुलिस नोटिस भेजने लगी। निर्देशक सनोज का कहना है कि अगर फिल्म में कुछ भी विवादित दृश्य होता तो सेंसर बोर्ड रिलीज करने की अनुमति नहीं देता। सनोज की पत्नी श्रुति मिश्रा का कहना है फिल्म अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत, गृह मंत्रायल और लखनऊ पुलिस ने काफी सहयोग किया है। सनोज मिश्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम को बताना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने सीएम योगी से समय मांगा है।

ये भी पढ़ें – चिराग पासवान फिर बने LJP(R) के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.