Film ‘Deva’ Teaser Released: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का दमदार टीजर रिलीज, ज़बरदस्त एक्शन से फिर मचाया तहलका!
Film ‘Deva’ Teaser Released: शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवा’ का टीजर रविवार को रिलीज कर दिया गया है। टीजर में शाहिद कपूर एक बार फिर अपने धाकड़ अंदाज में नजर आ रहे हैं। दमदार एक्शन और जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस के साथ शाहिद ने दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर ली है। फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और इसे 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
टीजर के वीडियो को शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसमें उनका पुलिस अधिकारी का किरदार खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी, जबकि पवेल गुलाटी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।
टीजर में धमाकेदार एक्शन की झलकियां
फिल्म ‘देवा’ के टीजर में शाहिद कपूर का दमदार पुलिस अवतार दिखाया गया है। एक्शन से भरपूर इस टीजर में शाहिद गुंडों से भिड़ते हुए जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को ‘कबीर सिंह’ की याद दिला रही है। शाहिद का यह टैंपर वाला किरदार उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही बेहद प्रभावशाली लग रहा है।
2024 की सफलता के बाद 2025 में बड़ा धमाका
2024 शाहिद कपूर के करियर के लिए शानदार रहा था। उन्होंने कृति सैनन के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी हिट फिल्म दी थी। साथ ही उनकी ओटीटी सीरीज ‘ब्लडी डैडी’ में भी उन्हें एक्शन हीरो के रूप में खूब सराहा गया। अब ‘देवा’ में शाहिद कपूर अपने करियर का नया मील का पत्थर स्थापित करने के लिए तैयार हैं।
फिल्म से बंधी बड़ी उम्मीदें
‘देवा’ न केवल एक्शन प्रेमियों के लिए बल्कि शाहिद के फैंस के लिए भी एक बड़ा तोहफा साबित हो सकती है। नए साल के पहले महीने की अंतिम तारीख को रिलीज हो रही यह फिल्म शाहिद के 2025 की दिशा तय करेगी। शाहिद की तगड़ी फैन फॉलोइंग और दमदार टीजर को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।
Also Read: