Film Border 2: फैन्स का इंतजार खत्म, बॉर्डर-2 की रिलीज डेट घोषित, सनी देओल का दिखेगा दमदार अवतार

Film Border 2: सनी देओल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे टी-सीरीज, भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। हाल ही में निर्माताओं ने सेट से एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा कर इसकी आधिकारिक घोषणा की।
टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बॉर्डर 2 के लिए कैमरे चालू हैं! सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ यह एक जबरदस्त फिल्म साबित होगी।”
देशभक्ति और रोमांच का वादा
फिल्म के निर्माता इसे देशभक्ति, साहस और मनोरंजक एक्शन का मिश्रण बता रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में भावनात्मक गहराई के साथ अद्वितीय एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।
नए कलाकारों की एंट्री
इस बार फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अहान ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को अपनी खुशकिस्मती बताया है। इसके अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे।
सनी देओल फिर पहनेंगे आर्मी ड्रेस
हाल ही में सनी देओल ने बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर सीक्वल का ऐलान करते हुए लिखा था, “एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।”
Also Read: Deva X Review: शाहिद कपूर की फिल्म ने तोड़ा फैंस का दिल या जीता दिल? जानें नेटिजन्स की राय