फोन देखने के चक्कर में इस देश के PM का फटा सिर, रद्द की चीन यात्रा

Sandesh Wahak Digital Desk: फिजी (Fiji) के पीएम सितिवनी राबुका (PM Sitiveni Rabuka) के साथ एक बड़ी दुर्घटना हो गई. चीन यात्रा से पहले ही उनका सिर फट गया और शर्ट पर खून के धब्बे दिखाई दिए. उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि उनके सिर में चोट लगी है और ऐसे में उन्हें कुछ दिनों तक घर में रहना होगा. इस वीडियो से पता लगा कि वो फोन देखते हुए चलने के दौरान घायल हो गए थे. अपनी चीन यात्रा पर फिजी के पीएम राबुका राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करने वाले थे.

सीढ़ियों से फिसले पीएम

वीडियो में पीएम राबुका ने कहा कि मैं अभी हॉस्पिटल से वापस आया हूं. आज सुबह सरकारी बिल्डिंग के पास एक छोटी सी दुर्घटना के कारण मुझे अपने सिर पर पट्टी बंधवानी पड़ी है. मैं आज सीढ़ियां चढ़ते समय अपने मोबाइल फोन को देख रहा था. इस दौरान मैं फिसल गया और मेरे सिर पर चोट लग गई. मुझे नहीं पता कि मेरे सिर पर दरवाजे से ज्यादा चोट लगी है या दरवाजे पर मेरे सिर से ज्यादा चोट लगी है.

डॉक्टरों ने किया उपचार

पीएम राबुका ने कहा कि डॉक्टरों ने तत्काल उनका उपचार तो कर दिया. लेकिन, चोट का इंस्पेक्शन करने और ड्रेसिंग बदलने के लिए शुक्रवार की डेट दी है. ऐसे में उन्होंने एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए चीन की यात्रा रद्द कर दी है. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि उनकी चोट में चिंता की कोई बात नहीं है.

सुवा में चीनी दूतावास के अनुसार, शी जिनपिंग के इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन गेम के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होने की उम्मीद थी, जिससे दोनों नेताओं के बीच बैठक की संभावना बढ़ गई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.