UP News: अरबों की एडवांस फीस हड़पकर फिटजी कोचिंग बंद, हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

Sandesh Wahak Digital Desk: मेरा बेटा पढऩे में होनहार है। एडमिशन 3.58 लाख रुपये देकर कराया था। बड़ी नौकरी नहीं करता हूं। किसी तरह फीस जमा कराई। अब कोचिंग बंद होने की सूचना सुनकर गहरा सदमा लगा है।

ये दर्द अभिभावक का है। जिन्होंने बेटे को सुनहरे भविष्य की आस में बड़े संस्थानों में शुमार फिटजी कोचिंग में दाखिला दिलाया था। करीब आधा कोर्स पूरा कराकर लाखों की फीस हड़पने के बाद फिटजी कोचिंग पर ताले लटकता देख हजारों छात्रों और अभिभावकों के सपने टूटते नजर आ रहे हैं।

आईआईटी, जेईई की तैयारी से लेकर कक्षा छह से 12 तक पढ़ाई कराने वाली फिटजी कोचिंग ने अभिभावकों की सैकड़ों करोड़ की गाढ़ी कमाई हजम कर ली है।  यूपी कोचिंग रेगुलेशन ऐक्ट के तहत कार्रवाई ठप और पुलिस को भी एफआईआर से परहेज है। तकरीबन आधा दर्जन राज्यों में फिटजी बंद होने से हाहाकार मच गया है।

हजारों बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़

लखनऊ में अलीगंज, गोमतीनगर और आशियाना के फिटजी सेंटर पर ताला लटकने से दो हजार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। ये हाल यूपी के कई बड़े शहरों का है। दो लाख से लेकर छह लाख तक बतौर दो साल का एडवांस बच्चों का भविष्य संवरने की आस में अभिभावकों ने जमा किये थे। लखनऊ के सेंटरों ने बिजली का बकाया नहीं जमा किया है। हर केंद्र पर सात सौ बच्चे रजिस्टर्ड हैं। अब मोटी फीस देकर बच्चे दूसरे कोचिंग संस्थानों में जाने को मजबूर हैं। एनसीआर में सैकड़ों अभिभावकों ने प्रदर्शन किया है।

नोएडा सेक्टर 62 की चौकी में डेढ़ सौ अभिभावकों ने शिकायत की है। सेक्टर 58 थाने में केस दर्ज हुआ है। गाजियाबाद में राजनगर सेंटर में 800 छात्रों से साढ़े तीन से पांच लाख वसूले गए हैं। मेरठ एसएसपी से मिलकर अभिभावकों ने शिकायत सौंप कर प्रदर्शन किया है। यहां भी 400 से ज्यादा बच्चों से एडवांस के तौर पर छह-छह लाख तक वसूले गए हैं। यूपी सरकार को तत्काल इस संगीन मुद्दे पर अफसरों को दिशा निर्देश जारी करने चाहिए।

लखनऊ पुलिस को एफआईआर से परहेज

अभिभावकों के मुताबिक लखनऊ पुलिस को लिखित शिकायत देने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। शुक्रवार को डीसीपी को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। मामले में इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि बृहस्पतिवार को शिकायत पत्र मिला था। मामले की जांच की जा रही है। विवाद फीस को लेकर है।

पांच राज्यों में परीक्षा के बीच भाग गयी कोचिंग 

यूपी, बिहार, एमपी, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान तक फिटजी कोचिंग सेंटर्स को बंद करने से हजारों बच्चे मुश्किलें में हैं। जेईई मेन परीक्षा चल रही है। जेईई ऐडवांस्ड और नीट परीक्षा चंद माह में होनी है। इस बड़े कोचिंग संस्थान को बंद करने से अभिभावक परेशान हैं। कोर्स भी 60 फीसदी अधूरा है।

शिक्षकों के वेतन के करोड़ों दबाये, सामूहिक इस्तीफे

लाखों रूपए महीना वेतन पाने वाले फिटजी कोचिंग के शिक्षकों का भी करोड़ों का वेतन बकाया है। शिक्षकों ने दूसरे कोचिंग सेंटर्स में नौकरी शुरू कर दी है। फिटजी के एक-एक शिक्षक का वेतन 0.10 से लेकर 2.5 करोड़ सालाना है। नौकरी के विज्ञापनों में एक्स्ट्राऑर्डिनरी और ट्रांसफॉर्मेटिव शिक्षकों को सात साल में 100 करोड़, एक्सीलेंस-एक्स्ट्रा ऑर्डिनरिनेंस दिखाने पर 10 साल में 1000 करोड़ कमाने का दावा फिटजी कोचिंग करती रही है।

Also Read: Meerut Encounter: मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को पुलिस ने किया ढेर, 5 लोगों की हत्या का…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.