Fighter Movie : ऋतिक रोशन के इस कदम की हो रही तारीफ, कोरियोग्राफर्स को दिलाया उनका हक
Fighter Movie Update : नए साल में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है, जहां इस फिल्म के जरिए ये जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ देखी जाएगी। वहीं दोनों ही फिल्म में लीड रोल में हैं, जहां फिल्ममेकर्स के एक बाद एक गाने रिलीज किए जा रहे हैं।
बता दें फाइटर के गाने लोगों की जुबां पर भी चढ़ने लगे हैं, वहीं अभी तक ऋतिक की फिल्म के दो गाने रिलीज किए गए हैं। ‘शेर खुल गए’ और ‘इश्क जैसा कुछ’, यह दोनों ही गाने इंटरनेट पर छाए हुए हैं। फाइटर के ये गाने ‘शेर खुल गए’ और ‘इश्क जैसा कुछ’ को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है लेकिन इन गानों के लिए बॉस्को को क्रेडिट नहीं दिया गया।
जिस पर अब ऋतिक रोशन में आगे आकर काबिल-ए-तारीफ काम किया है दरअसल यह मुद्दा बॉस्को के शेयर किए गए पोस्ट के बाद उठा। कोरियोग्राफर ने पोस्ट शेयर करते हुए क्रेडिट न मिलने की बात कही थी औऱ निराशा जताई थी, जब ये बात ऋतिक के कानों तक पहुंची तो उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर से बात की।
29 दिसंबर को ऋतिक ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से बात करने के बाद ये फैसला किया कि बॉस्को को क्रेडिट में शामिल किया जाए। वहीं माना जा रहा है कि ऋतिक के कहने के बाद मेकर्स ने शुक्रवार दोपहर तक सारे बदलाव किए और क्रेडिट में बॉस्को का नाम भी जोड़ा। इसके साथ ही इस लिस्ट में बॉस्को-सीजर, रेमो डिसूजा और पीयूष-शाजिया का नाम शामिल किया गया, ऋतिक के इस कदम की काफी तीरफ की जा रही है।