Fighter Movie Advance Booking : पहले दिन बिके 60 हजार टिकट्स, इतना पहुंच गया कलेक्शन

Fighter Movie Advance Booking : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होनी है, जहां शनिवार को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो एडवांस बुकिंग के पहले दिन इसने 60 हजार टिकट्स बेचकर लगभग 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार एडवांस बुकिंग के पहले दिन फाइटर के 6,426 शाेज के लिए 59,336 टिकट्स बेचे गए, जिनकी कीमत 1 करोड़ 95 लाख रुपए है। जिसमें से 63.8 लाख रुपए की कीमत के 24,186 टिकट्स 2D वर्जन के और 1.05 करोड़ रुपए की कीमत के 30,903 टिकट्स 3D वर्जन के बेचे गए हैं।

वहीं मेकर्स ने इस फिल्म को IMAX 3D and 4DX और 3D फॉर्मेट में रिलीज किया है। वहीं ‘फाइटर’ के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज होगा, जहां यह टीजर 1 मिनट 41 सेकेंड का होगा जिसमें एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा। आपको बता दें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

जानकारी के अनुसार ‘फाइटर’ का निर्देशन ‘पठान’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वहीं खास बात यह है कि सिद्धार्थ इस फिल्म को ‘पठान’ की फर्स्ट एनिवर्सरी पर ही रिलीज कर रहे हैं।

Also Read : Box Office Report : फिल्म हनुमान का जलवा अभी भी कायम, फाइटर ने भी एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.