कनाडा के जंगलों में फैली भीषण आग, 1.20 लाख लोगों ने छोड़ा अपना घर
Sandesh Wahak Digital Desk: कनाडा के जंगलों में अब तक की सबसे भीषण आग लगी है, जहाँ करीब सभी 10 प्रान्तों और शहरों में इसका खासा असर देखा जा रहा है। अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि अगस्त तक स्थिति और खराब होने की आशंका है।
वहीं अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किमी का क्षेत्र जल चुका है, यह पिछले 10 साल के औसत से 13 गुना ज्यादा और बेल्जियम के कुल क्षेत्रफल से भी बड़ा है। वहीं इसकी वजह से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।
बता दें कनाडा में फिलहाल 413 जंगलों में आग लगी हुई है, जिसमें से 249 मामलों में स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है। इसका धुआं अब कनाडा के अलावा अमेरिका के भी कई स्टेट्स में फैलने लगा है। न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, क्वीन्स और मैसाचुसेट्स के लिए एयर अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read: पाकिस्तान पर तेजी से बढ़ रहा कर्जा, जल्द हो सकते हैं हालात खराब