कुशीनगर में भीषण अग्निकांड, आग लगने से 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भीषण अग्निकांड हो गया है। जहां 6 घरों में आग लगने से 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भीषण अग्निकांड हो गया है। जहां 6 घरों में आग लगने से 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के है। वहीं बुरी तरह से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला रामकोला के मठिया गांव का है। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस भयंकर दुर्घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है।
जानकारी के मुताबिक, रामकोला के मठियां गांव के एक घर में लगी आग में चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं अग्निशमन विभाग का दस्ता सूचना देने के दो घंटे विलंब से पहुंचा। इस वजह से ग्रामीणों में नाराजगी रही। पूरे गांव में शोक की लहर है।
फिलहाल, सूचना पाकर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद है।डीएम रमेश ने बताया कि आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि तीन लोग और झुलसे हैं। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। पीड़ित परिवार को प्रति व्यक्ति 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। मौके पर फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
खबर अपडेट जारी है…
Also Read: UP News: बदमाशों ने सिपाही पर बरसाई गोलियां, मौके पर मौत