Lucknow में महिला प्रोफेसर ने किया सुसाइड, लिखा-मैं साइको हूं…

Lucknow News : मैं साइको हूं…सो नहीं पाती, पिछले साल हिम्मत नहीं जुटा पाई, इसलिए जिंदगी खत्म करने का तय किया है… यह बातें सुसाइट नोट में लिखकर आईआईटी की प्रोफसर आयुषी शर्मा (33) ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आयुशी पिता विनोद शर्मा के साथ इंदिरानगर-ए ब्लॉक में रहती थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान पुलिस ने आयुषी के कमरे से सुसाइट नोट बरामद किया है।

गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, इंदिरानगर-ए ब्लॉक प्रोफसर आयुषी शर्मा पिता विनोद शर्मा के साथ रहती थी। गुरुवार शाम आयुषी ने घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसी अर्चना ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी थी। अर्चना ने बताया कि शाम करीब सात बजे वह विनोद शर्मा के घर पर आयुषी से मिलने गई थी, जहाँ उन्होंने आयुशी को फंदे से लटकता पाया। यह देखकर अर्चना शोर मचाते हुए बाहर निकली। इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ महिला प्रोफेसर के घर के बाहर एकत्र हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर महिला प्रोफेसर को फंदे से उतारा। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खुद को ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक सुसाइट नोट बरामद किया है। सुसाइट नोट की पहली लाइन में महिला प्रोफेसर ने लिखा है कि ’’ खुदकुशी करने के लिए हम खुद जिम्मेदार है। मैं किसी से नाराज नहीं हूं, न किसी पर कोई आरोप है। मुझे कोई भी रोक नहीं सकता, 2019 में मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कुछ साल से मैं किसी से बात नहीं करती हूं। मैं सो नहीं पाती हूं, मैं हमेशा डरी और दर्द में रहती हूं..मैं साइको हूं, इसलिए जिंदगी खत्म करने का तय किया है”….

ये भी पढ़ें – Ayodhya News : छात्रा ने तीन युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.