चक्रवात बिपरजॉय से तबाही की आशंका, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: इस समय देश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है, वहीं मौसम विभाग की माने तो आज बिपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है। वहीं इसके बाद यह गंभीर चक्रवाती तूफान बन सकता है, इस तूफान का असर कई तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है।
इस दौरान यहां तूफान व तेज बारिश होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में उत्तर से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा, दूसरी ओर मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि सात राज्यों में लू की स्थिति रहेगी।
बता दें कि बिपरजॉय उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है, मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण भारतीय क्षेत्र में अगले चार दिनों में बारिश होने की संभावना है।
जहां केरल और तटीय कर्नाटक में सोमवार तक भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं लक्षद्वीप में रविवार तक बारिश होगी। इसके अलावा केरल के आठ जिलों को शुक्रवार को यलो अलर्ट पर रखा गया था। इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर शामिल हैं। वहीं वेल्लोर जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।
Also Read: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या का पुलिस ने सीन किया रिक्रिएट, आज आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस