8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे फवाद खान, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज!

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान आठ साल के लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया, जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की पहली झलक

फिल्म के टीजर में फवाद खान को लंदन की बारिश के बीच ट्रैफिक में फंसी कार में गाना गाते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वाणी कपूर उनसे पूछती हैं कि क्या वह उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं, जिस पर फवाद जवाब देते हैं, ‘क्या तुम चाहती हो कि मैं ऐसा करूं?’।

इस फिल्म का निर्देशन आरती एस बागरी कर रही हैं, जबकि इसे विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर 2024 को लंदन में शुरू हुई थी और इसे अक्टूबर-नवंबर के महीनों में पूरा किया गया है। फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट में भारत और यूके के कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।

फवाद खान की वापसी पर बवाल

फवाद खान इससे पहले रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (2016) में नजर आए थे। हालांकि, भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के चलते पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।

फवाद की पिछली फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर भारत में भारी विवाद हुआ था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस फिल्म की भारत में रिलीज का विरोध किया था, जिसके कारण इसे स्क्रीनिंग नहीं मिल पाई।

फिल्म का संगीत और रिलीज डेट

फिल्म के लिए एक प्रमुख बॉलीवुड संगीतकार ने 6 ओरिजिनल गाने तैयार किए हैं, जिन्हें जाने-माने गायक गा चुके हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है।

बता दे, फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, लेकिन क्या इस फिल्म को भारत में बिना विवाद के रिलीज किया जा सकेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Also Read: ईद 2025 पर राम चरण के फैंस को मिला बड़ा तोहफा, ‘पेड्डी’ का फर्स्ट शॉट इस दिन होगा रिलीज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.