Fatehpur Crime: पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में एक हत्यारोपी के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरे आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया गया। आरोपियों को पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक रेनॉल्ट क्विड कार और 4200 नगद भी बरामद किए गए हैं।

बता दें कि 30 अक्टूबर की रात पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से अभी मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे। पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है। पुलिस ने अनुराग तिवारी और आलोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मलवां थानाक्षेत्र के कैंची मोड़ के वहिदापुर गांव के समीप पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान पत्रकार के हत्यारों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में अनुराग तिवारी के पैर में गोली लगी। जबकि आलोक तिवारी ने असलहा फेंक कर सरेंडर कर दिया।

पत्रकार दिलीप सैनी हत्या के तीन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाली थी। सरेंडर अर्जी पड़ने के बाद पुलिस भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौकन्नी हो गई थी। मंगलवार को पुलिस को भनक लगते ही कोर्ट परिसर के इर्द-गिर्द सादे कपड़ों में भारी पुलिस तैनात हो गई थी। जिस वजह से आरोपियों ने मंगलवार को सरेंडर नहीं किया। बुधवार की सुबह आरोपी कोर्ट में सरेंडर करना चाह रहे थे। इसी वजह से वह देर रात कार सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस आरोपी पुलिस को चकमा नहीं दे सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.