फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी, इस खिलाड़ी ने दिखाया जलवा

Sports News : हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने हाल में ही तीन रिकॉर्ड तोड़े, जहां हैदराबाद के नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड-4 मैच के दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 147 गेंदों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक लगाया। वहीं तन्मय 323 रन बनाकर अभी नॉटआउट हैं, वह आज के दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविएंस के खिलाफ बॉर्डर के लिए 191 गेंदों में 300 रन बनाए थे। बता दें तन्मय ने इस पारी में 21 छक्के लगाए, जो रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड है।

भारत के टॉप डोमेस्टिक टूर्नामेंट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का पिछला रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, जिन्होंने 14 छक्के लगाए थे।

दूसरी ओर तन्मय ने इस पारी में 119 गेंदों पर 200 का आंकड़ा छूकर पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री का सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जहां शास्त्री फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे, वहीं अब इस मामले में तन्मय टॉप पर हैं।

Also Read : रवि शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ इस भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ठोंका तिहरा शतक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.