तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, BCCI ने किया खास तौर से अनुरोध
Sandesh Wahak Digital Desk : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार की दौड़ में शामिल किया गया है। शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते तेज गेंदबाज को पुरस्कार देने के लिए सिफारिश की गई है।
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार देने के लिए खास तौर से अनुरोध किया है। पहले शमी का नाम पुरस्कार मिलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं था। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत में हाल ही में हुए मेगा इवेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया था, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
शमी फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे से अपने वापसी करेंगे। हालांकि, कार्यभार प्रबंधन के चलते उन्हें सफेद गेंद के खेल से दूर रखा जा सकता है। जबकि शमी टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं, जो 26 दिसंबर से शुरु होगी।
शमी ने दिखाया था कमाल का प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैचों में 10.70 के की औसत और 12.20 के स्ट्राइक रेट से कुल 24 विकेट चटकाए थे। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। असाधारण प्रदर्शन के चलते शमी ने ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
मोहम्मद शमी ने मेगा इवेंट में सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर कुल 7 विकेट चटकाए थे। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का वनडे वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में तीन बार 5 विकेट हॉल लिया। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 18 देकर 5 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ राउंड रोबिन स्टेज में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।