फारूक अब्दुल्ला ने किया गठबंधन का ऐलान, JK में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और J-K नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसीडेंट फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. शाम को गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”हमारा साझा कार्य़क्रम विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना है. हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. सबसे पहले चुनाव जीतना है. मेरा दिल आज बहुत खुश है.” राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की घोषणा की गई है.

इससे पहले राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का संकेत दिया था. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात की और ये भरोसा दिलाया कि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्यार करते हैं न कि सिर्फ पसंद. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.

राहुल गांधी पहुंचे श्रीनगर

राहुल गांधी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया को कि उनकी परेशानियों दूर किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.

 

Also Read : INDIA गठबंधन ने पीएम मोदी के आत्मविश्वास को खत्म कर दिया, श्रीनगर में बोले राहुल गांधी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.