Farmers Protest : किसानों का दिल्ली कूच हुआ शुरू, पुलिस से हो रहा टकराव
Farmers Protest 2024 : पंजाब के किसान अब शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां दोनों ही जगहों पर किसान और पुलिस के बीच टकराव चल रहा है। बता दें खनौरी में हालात बिगड़ गए हैं, यहां कई राउंड आंसू गैस छोड़ी और रबर बुलेट्स भी दागी गईं।
आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है, जहां किसान पंजाब के बटाला (गुरदासपुर) का रहने वाला था। वहीं पुलिस या प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
टोहाना बॉर्डर पर तैनात एसआई विजय कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जहां उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसानों को रोकने के लिए पुलिस कई बार ड्रोन से आंसू गैस छोड़ चुकी है, इसके साथ ही बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क, गीली बोरियां और चश्मे पहने।
वहीं साउंड कैनन से निपटने के लिए किसान स्पेशल इयर बड्स लेकर आए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने फिर से किसानों को बातचीत का न्योता भेजा, जहां शंभू बॉर्डर पर किसान मीटिंग में केंद्र के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। वहीं थोड़ी देर में किसान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसले की जानकारी देंगे।
इसके पहले 4 बार बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला है, वहीं किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है। इस दौरान अलग-अलग वजहों से दो पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत हो चुकी है।
Also Read : Farmer Protest: दिल्ली कूच को तैयार किसान, शंभू और टिकरी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा