यूपी में खाद की भारी कमी से किसान बेहाल, संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में डीएपी (डायअमोनियम फ़ॉस्फ़ेट) और अन्य आवश्यक कृषि उर्वरकों की भारी कमी के कारण राज्य के किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।

संजय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के किसान पिछले कई महीनों से डीएपी और अन्य जरूरी खादों की किल्लत झेल रहे हैं। सरकार की नीतियां और प्राथमिकताएं गलत दिशा में होने के कारण किसान खेतों में समय पर खाद नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इससे फसल उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि खाद की भारी कमी के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध उर्वरकों की कीमतें भी तेजी से बढ़ गई हैं, जिससे किसान इनका उपयोग करने में असमर्थ हो रहे हैं।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर इन्हें चुना गया, तो किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए तरसना पड़ेगा। महाराष्ट्र और झारखंड के किसानों को भी सतर्क रहना चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि वह जल्द से जल्द खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करे और किसानों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। संजय सिंह ने यह भी कहा कि सरकार का उपेक्षापूर्ण रवैया उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।

Also Read: ‘साहब… मेरे घर पर बुलडोजर चलवा दीजिए’, जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंचा शख्स, जानें पूरा मामला 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.