Farmers Protest : किसान संगठनों ने किया आज के प्रदर्शन के सीजफायर का ऐलान, कल से फिर बढ़ेंगे आगे
Farmers Protest 2024 : पंजाब से हजारों की संख्या में किसानों का जत्था हरियाणा तक पहुंच चुका है, जहां ट्रैक्टरों पर राशन और ईंधन लेकर किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं इस दौरान कई जगहों पर किसान संगठनों ने आज मंगलवार के लिए प्रदर्शन के सीजफायर का ऐलान कर दिया है। बता दें किसान संगठनों ने कहा कि अब सुबह एक बार फिर वो दिल्ली के लिए आगे बढ़ेंगे।
किसान संगठनों ने कहा कि यह हमारे सब्र की जीत है, वहीं हमारे करीब 100 लोग जख्मी हुए लेकिन इसके बावजूद हमने सब्र रखा। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने किसानों के विरोध पर मीडिया को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि यह कोई नई मांगें नहीं हैं, यह सरकारों द्वारा की गई प्रतिबद्धताएं हैं।
वहीं हमने सरकार को इनके बारे में याद दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं जब हम एमएसपी कानून की मांग करते हैं, तो उनकी प्रतिक्रिया अलग होती है, जब हम ऋण, छूट और स्वामीनाथन रिपोर्ट के बारे में बात करते हैं , वह सहमत नहीं हैं।
Also Read : किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनी तो देंगे MSP की गारंटी