Kanpur News: किसान के सीने में सांड ने घोंप दी सींग, मौके पर मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर सांड के हमले से एक किसान की मौत हो गई है. आधी रात को सांड ने किसान पर हमला कर दिया और उसके सीने में अपनी सींग घोंप दी. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों में चीख-पुकार मच गई. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं, मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित गबड़हा गांव का है. यहां के रहने वाले कनौजी लाल पटेल एक किसान थे. कनौजी लाल अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. आधी रात को एक सांड आया और उनके घर के बाहर बंधे मवेशियों को परेशान करने लगा. कनौजी उसे हांकने के लिए पहुंचे तो सांड उन पर हमला कर दिया.
इस दौरान कनौजी ने शोर मचाया तो परिवार और आसपास के लोग डंडा लेकर दौड़े. इस बीच सांड ने किसान कनौजी लाल के सीने में सींग घुसा दी और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि किसान के हमले की यह तीसरी घटना है. इसके बाद भी सांड को पकड़ा नहीं गया. मिश्रिख लोकसभा सीट से सांसद अशोक रावत क्षेत्र के भ्रमण पर थे. ग्रामीणों ने उन्हे रोककर घटना की जानकारी दी. उन्होने जिला वन अधिकारी को सांड पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
Also Read: चिंता मत करिए, सबकी समस्या का कराएंगे समाधान : सीएम योगी