‘मेरी मौत का जिम्मेदार बीजेपी नेता’, किसान ने CM को लिखा सुसाइड नोट, पटरी के किनारे दो टुकड़ों में मिला शव

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक किसान ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले किसान ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा है. नोट में उसमें अपनी मौत का जिम्मेदार बीजेपी नेता को बताया है. मामला अहिरवां क्षेत्र का है. यहां 6.29 करोड़ रुपये कीमत की साढ़े छह बीघा जमीन हड़पे जाने से आहत किसान बाबू सिंह यादव (52) ने आत्महत्या कर ली.

Kanpur Farmer Suicide

 

चकेरी गांव के निवासी किसान बाबू सिंह यादव अपनी पत्नी बिटान, दो बेटियों बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा रूबी व इंटर की छात्रा काजल के साथ रहते थे. इसी गांव में रहने वाले उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बाबू सिंह के नाम अहिरवां में साढ़े छह बीघा जमीन थी. कुछ दलालों की उनकी जमीन पर नजर पड़ी तो बाबू सिंह को तरह-तरह के प्रलोभन देने लगे. जमीन के 6.29 करोड़ रुपये दिलवाने का भरोसा देकर श्यामनगर में रहने वाले एक बीजेपी नेता से मुलाकात करवाई गई.

किसान बाबू सिंह यादव
किसान बाबू सिंह यादव

धर्मेंद्र के मुताबिक, इसी साल 18 मार्च को रजिस्ट्री कार्यालय में ले जाकर उन्हें 6.29 करोड़ की चेक देकर अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली. आरोप लगाया कि कुछ देर बाद बाहर ले जाकर चेक वापस ले लिया और कहा दूसरी चेक देंगे. इसके बाद उन्हें टहलाना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत लेकर वे पुलिस और प्रशासन के पास भी गए पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जमीन का कोर्ट में वाद दाखिल कर दिया.

Kanpur Farmer Suicide

मामला विचाराधीन होने के बावजूद आरोपी बीजेपी नेता ने जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी. करोड़ों की जमीन हाथ से निकल जाने से आहत बाबू सिंह ने आत्महत्या कर ली. सुबह ग्रामीणों को उनका शव दो टुकड़ों में पटरी किनारे पड़ा मिला, तब परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी. थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है. परिजनों से तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Also Read: ‘सिर्फ छेड़खानी हुई है, बलात्कार तो नहीं…’, आगरा में महिला से अभद्रता पर बोली पुलिस, नहीं लिखी रिपोर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.