फरीदा जलाल: अक्षय कुमार सेट पर डायलॉग याद नहीं करते, बल्कि ऐसे देते हैं शॉट
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी कुशल कार्यशैली और समय से पहले शूटिंग खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, अनुभवी अभिनेत्री फरीदा जलाल ने उनके काम करने के तरीके पर से पर्दा उठाया है। फरीदा ने बताया कि अक्षय सेट पर कैमरे के पीछे लगे एक सफेद बोर्ड से अपने संवाद पढ़ते हैं।#
पहले नहीं करते थे ऐसा
फरीदा जलाल ने कहा, “पहले ऐसा नहीं था। मैंने अक्षय के साथ ‘एलान’, ‘अफलातून’, और ‘दिल तो पागल है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। पहले वे संवादों को खुद याद करते थे। अब वे बहुत सारी फिल्में कर चुके हैं और उनके पास अवॉर्ड्स की भरमार है। उन्होंने इतने सारे डायलॉग्स सीखे और बोले हैं।”
अक्षय को सलाम
फरीदा ने आगे कहा, “अक्षय का यह टैलेंट है कि वे बिना किसी को पता चले अपने संवाद पढ़ते हैं। उन्हें सलाम है, मैं कभी भी एक ही समय पर संवाद पढ़ने और अभिनय करने में सक्षम नहीं हो पाऊंगी, लेकिन वे इसे अच्छे से संभाल लेते हैं। यह क्रेडिट उन्हें देना चाहिए।”
भूमि पेडनेकर ने भी किया था खुलासा
भूमि पेडनेकर ने भी पहले इस बात का खुलासा किया था कि अक्षय शॉट देते समय क्यू कार्ड से अपने संवाद पढ़ते हैं। भूमि ने इसे उनकी प्रतिभा और कला बताते हुए कहा था, “लोगों को लगता है कि अक्षय अपने संवाद याद नहीं करते, लेकिन वे वास्तव में पहले से ही अपनी लाइनें याद कर लेते हैं। टेक के दौरान एक व्यक्ति बोर्ड पर उनके संवादों को पकड़े रहता है ताकि वे उस पल में रह सकें। यह उनकी प्रक्रिया है।” आपको बता दे, इस खुलासे ने अक्षय कुमार के काम करने के अनोखे तरीके को सबके सामने लाया है। उनकी यह तकनीक न केवल उनके समय की बचत करती है बल्कि उनके अभिनय को और भी प्रभावशाली बनाती है।