फेमस कॉमेडियन सुदेश लहरी बने दादा, घर आया नन्हा मेहमान, सेलिब्रिटीज ने दी बधाइयां

Sandesh Wahak Digtal Desk: मशहूर कॉमेडियन और ‘लाफ्टर शेफ्स’ के कंटेस्टेंट सुदेश लहरी के घर खुशियों की लहर दौड़ गई है। 56 साल के सुदेश लहरी दादा बन गए हैं। उन्होंने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक नवजात शिशु का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “हमारे परिवार में एक नए सदस्य ने दस्तक दी है।” उन्होंने इसके साथ #Grandson का हैशटैग भी इस्तेमाल किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उनके बेटे मणि लहरी पापा बन गए हैं।

फैंस और सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं

सुदेश लहरी के इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं। मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अब तो मान लो कि आपकी उमर हो गई है।” इसके अलावा भारती सिंह, सोनू निगम, अदिति भाटिया और कश्मीरा शाह जैसे कई सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें दादा बनने की बधाई दी।

यूट्यूबर हैं सुदेश लहरी के बेटे मणि

सुदेश लहरी के बेटे मणि लहरी एक यूट्यूबर हैं और ब्लॉग्स के जरिए अपनी जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ साझा करते हैं। वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ के फैमिली वीक में भी नजर आ चुके हैं।

कॉमेडी से बनाया खास मुकाम

सुदेश लहरी का नाम भारतीय कॉमेडी इंडस्ट्री में बेहद प्रतिष्ठित है। वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे पॉपुलर शोज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके कॉमिक टाइमिंग और मजेदार पंचेस ने लाखों लोगों को हंसाया है।
बता दे, दादा बनने की इस खुशी में सुदेश लहरी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। फैंस भी उनकी इस नई जिम्मेदारी को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.