Falling TRP of ‘Anupama’: ‘अनुपमा’ की गिरती TRP पर सुधांशु पांडे ने कसा तंज, रूपाली गांगुली के शो पर खड़े किये सवाल

Falling TRP of ‘Anupama’: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की TRP में चार साल बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रूपाली गांगुली स्टारर यह शो, जो लंबे समय से टीआरपी चार्ट पर नंबर एक की पोजीशन पर रहा था, इस बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पिछड़ गया है और दूसरे स्थान पर खिसक गया है। इस घटनाक्रम पर शो में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने प्रतिक्रिया दी है।

यहां जानें, सुधांशु पांडे ने क्या कहा ?

जानकारी के मुताबिक, एक इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने कहा कि ‘अनुपमा’ पिछले चार सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। उन्होंने कहा, “चार साल एक लंबा समय है। इस शो में बने रहना और दर्शकों को हर दिन कुछ नया देना आसान नहीं है। बावजूद इसके, हमने अपनी मेहनत और सच्चाई से काम किया है। टीआरपी में थोड़ा उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है।”

सुधांशु पांडे ने अपनी बात में आगे कहा कि लगातार टॉप पर बने रहना किसी भी डेली सोप के लिए बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने यह भी बताया कि शो की कहानी और किरदारों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने में उनकी पूरी टीम ने अथक प्रयास किया है।

सुधांशु ने रूपाली गांगुली पर कसा तंज

रूपाली गांगुली पर तंज कसते हुए सुधांशु ने कहा, “अब जब रूपाली गांगुली ही शो का चेहरा हैं तो उन पर शो की जिम्मेदारी है।” हालांकि उन्होंने इसे एक सकारात्मक तरीके में पेश किया और कहा कि ‘अनुपमा’ के सफर में उनके साथ जुड़ना गर्व की बात है।

इसके साथ ही सुधांशु पांडे ने शो के निर्माता राजन शाही की तारीफ करते हुए उन्हें ‘हीरो’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ‘अनुपमा’ ने उन्हें टीवी जगत में नई पहचान दी है और वह चाहते हैं कि दर्शक इसे ऐसे ही प्यार देते रहें। बता दे, इस बीच अब TRP की इस प्रतिस्पर्धा ने एक बार फिर ‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बीच जबरदस्त जंग को हवा दी है।

Also Read: Bandish Bandits Season 2: बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 का नया गाना रिलीज़, रोमांस, संगीत और दमदार कैमिस्ट्री के साथ दिखे सितारे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.