शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 570 अंक की गिरावट के साथ 66,230 पर बंद
Sandesh Wahak Digital News: शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार, 21 सितंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जहाँ सेंसेक्स 570 अंक की गिरावट के साथ 66,230 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी 159 अंकों की गिरावट रही, यह 19,742 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और सिर्फ 7 में बढ़त देखने को मिली है। वहीं यह लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट रही, जहाँ ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही।
मेटल, FMCG और IT शेयरों पर दबाव रहा, वहीं EMS लिमिटेड के शेयर में 32% की तेजी रही। इसके साथ ही EMS लिमिटेड का शेयर एक्सचेंज पर 33% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है, जहाँ BSE पर शेयर 281.55 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। जबकि इश्यू प्राइस 211 रुपए प्रति शेयर था यानी निवेशकों को शेयर लिस्ट होते ही 33.5% का तगड़ा प्रॉफिट हुआ। इसके बाद शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली और ये 32% की बढ़त के साथ 278 रुपए पर बंद हुआ।
कल यानी 22 सितंबर से वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड का IPO ओपन हो रहा है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 सितंबर से 26 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। इस IPO का प्राइस बैंड ₹204-₹215 तय किया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 69 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। वहीं आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹215 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,835 इन्वेस्ट करने होंगे।
Also Read: अमित शाह ने कुमारस्वामी से की मुलाकात, नड्डा ने किया NDA में JDS के शामिल होने का ऐलान