सेंसेक्स में गिरावट, जानें आगे क्या होगी बाजार की दिशा

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर शेयर मार्केट से जुड़ी हुई है, जहाँ शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वहीं बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 298.22 अंक या 0.48 फीसदी के नुकसान में रही, इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111.4 अंक या 0.60 फीसदी टूट गया।

इस सप्ताह बीपीसीएल, अशोक लेलैंड, एनएमडीसी, हिंडाल्को, ऑयल इंडिया, एलआईसी, वोडाफोन आइडिया, बीएचईएल, ओएनजीसी जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं।

इसके साथ ही कई अन्य कंपनियां भी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी, नंदा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर निवेशकों की निगाह अमेरिका में ऋण सीमा वार्ता पर रहेगी।

वहीं मई माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा, इस बीच निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन के साथ विदेशी कोषों के प्रवाह पर रहेगी।

Also Read: जीईएम पोर्टल से खरीद के मामले यह बैंक रहा सुस्त, यह बैंक सबसे आगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.