सर्च वारंट लेकर सर्राफा कारोबारी के घर पहुंची फर्जी ED टीम, एक सवाल ने टाली बड़ी लूट की वारदात
Mathura News : अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की कहानी को कॉपी कर लुटेरों ने एक सर्राफा कारोबारी के घर को लूटने की बड़ी प्लानिंग की, लेकिन महज एक सवाल ने उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरी घटना को लेकर तहकीकात शुरू कर चुकी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
मामला मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा ऑर्किड कॉलोनी का है। यहाँ रहने वाले सर्राफा कारोबारी अश्वनी अग्रवाल के आवास पर कार से दो व्यक्ति, एक महिला और एक पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी दारोगा शुक्रवार सुबह पहुंचे। उन्होंने कारोबारी को फर्जी सर्च वारंट दिखाते हुए खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का अधिकारी बताया। दोनों ने कारोबारी से घर की तलाशी देने की बात कही। इससे पहले कि आरोपी अपना काम शुरू कर पाते अश्वनी अग्रवाल ने पुलिस की वर्दी पहने आरोपी से पूछा कि आप किस थाने से हो, जिसके जवाब में उसने थाना गोविंदपुरम का नाम लिया। ये सुनकर कारोबारी को शक हुआ और उसने कुछ और बातें पूछनी शुरू कीं। इस बीच आसपास के लोग भी कारोबारी के आवास पर इकठ्ठा होने लगे। ये देखकर फर्जी अफसर और पुलिसकर्मी बने आरोपी घबरा गए और फ़ौरन कार में बैठकर भाग निकले।
कारोबारी अश्वनी अग्रवाल ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक जिस गाड़ी से आरोपी आये थे उसकी फुटेज आसपास के सीसीटीवी से जुटाई जा रही है। कार के नंबर के आधार पर आरोपियों को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : प्रदर्शनकारी कम्युनिटी हेल्थ अफसरों पर FIR दर्ज, लगी कई धाराएं