Mathura News: फर्जी ED अफसर और 15 करोड़ की डकैती की साजिश…मथुरा पुलिस ने किया खुलासा

Mathura News: प्रदेश के मथुरा में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने फर्जी ईडी अफसर बनकर लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की डकैती डालने की कोशिश करने वाला गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए ये अभियुक्त पिछले महीने गोविंदनगर थाना इलाके में एक व्यापारी के घर छापा मारने पहुंचे थे। लेकिन व्यापारी द्वारा कागज मांगने पर ये सभी छीना-झपटी करते हुए मौके से भाग खड़े हुए थे। घर में लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई थी।

बता दें कि मथुरा पुलिस पहले ही इस गैंग के मुखिया को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी निशानदेही पर अब महिला समेत पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है। मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।

फर्जी वारंट के आधार पर पहुंचे थे जांच करने

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को राधा ऑर्चिड कॉलोनी के व्यापारी अश्वनी अग्रवाल के घर पर कुछ लोग ईडी अधिकारी बनकर पहुंचे थे। उन्होंने व्यापारी को वारंट दिखाया और घर में जबरन घुसने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी को शक हुआ तो वह शोर मचाने लगा। जिसपर अन्य लोग लोग एकत्रित हो गए। इस बीच फर्जी ईडी अधिकारी और उसके साथी मौके से फरार हो गए।

इस मामले की जांच के लिए मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई  टीमों का गठन किया। फर्जी ईडी अफसर बन डकैती डालने की कोशिश करने वालों की तलाश शुरू की। बीते 10 सितंबर को गैंग के मुखिया जगदीप सिंह को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने साथियों के नाम बताए जिनकी अब गिरफ़्तारी हुई है।

बताया जा रहा है कि फर्जी ईडी अफसर बनकर व्यापारी के घर में 15 करोड़ डकैती की योजना दो महीने से तैयार की जा रही थी। इसके लिए बदमाशों ने कई बार घर, दुकान समेत व्यापारी के ठिकानों की अच्छी तरह से रेकी की थी। रेकी के बाद जब उन्हें सही लगा तब उन्होंने फर्जी वारंट बनाया और व्यापारी के घर पर छापा मारने के लिए पहुंच गए। लेकिन, व्यापारी की सूझबूझ से वे अपने इरादे में सफल नहीं हो सके।

Also Read: मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई थी? मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट आई सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.