Maharashtra: तीसरी बार CM बनेंगे फडणवीस, आज शाम लेंगे शपथ, PM मोदी समेत तमाम दिग्गज होंगे शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस को बृहस्पतिवार शाम यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलायी जायेगी।

सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के भी उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ लेने की संभावना है। यह तीसरी बार है कि नागपुर के विधायक फडणवीस (54) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा जहां इस कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आ जाने के उपरांत करीब दो हफ्ते तक सघन बातचीत चली और फिर आज फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन होने जा रहा है।

फडणवीस लेंगे सीएम पद की शपथ

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 132 सीट जीतने के साथ ही भाजपा के सबसे मजबूत होकर सामने आने के बाद फडणवीस इस पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे। अपने घटक दलों- शिवसेना और राकांपा के साथ मिलकर भाजपा नीत महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में 230 सीट हैं।

बुधवार को फडणवीस ने सरकार गठन का औपचारिक दावा करने के लिए शिंदे और पवार के संग राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी तथा गठबंधन के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र उन्हें सौंपे थे।

इस भेंट के बाद राज्यपाल ने फडणवीस को नयी सरकार का नेतृत्व संभालने का न्योता दिया था। बुधवार को उससे पहले पार्टी विधायक दल की बैठक में फडणवीस ने उनपर विश्वास व्यक्त करने के लिए भाजपा विधायकों को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि महायुति गठबंधन की जीत प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ मंत्र का परिणाम है।

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 42 हजार लोग

भाजपा नेता प्रसाद लाड ने पहले कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह एक भव्य आयोजन होगा जिसमें लगभग 42,000 लोग शामिल होंगे।

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने बताया था कि 40,000 भाजपा समर्थकों के बैठने लिए विशेष व्यवस्था की गई है और विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 गणमान्य लोगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Also Read: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और पवार ने की राज्यपाल से मुलाकात, सरकार…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.