जनधन खातों पर मिलती हैं यह सुविधाएं, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत से अब तक 49 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले जा चुके हैं, वहीं इन खातों में दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं। बता दें वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में बताया कि इस योजना में कई फायदे मिलते हैं, जहाँ यह खाता जीरो बैलेंस से खुलता है और इसमें मिनिमम बैलेंस रखना भी जरूरी नहीं होता है।

आगे उन्होंने बताया कि देश के कोने-कोने में बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने और ऐसे लोगों जिनके बैंक खाते नहीं हैं, उनके लिए 2014 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। वहीं इस योजना में 10 हजार रुपए के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलती है यानी आप वित्तीय संकट में इस खाते में पैसे नहीं रहने पर भी 10 हजार रुपए तक की निकासी कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस योजना के तहत 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है, ऐसे ग्राहक जिन्होंने 28 अगस्त 2018 के पहले खाता खोला है तो उन्हें 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। जानकारी के अनुसार 19 जुलाई 2023 तक कुल 49.56 करोड़ खाते खोले गए, वहीं अंतिम तीन साल यानी वित्त वर्ष 2020 -21 में 3.94 करोड़, वित्त वर्ष 2021 -22 में 3.08 करोड़ और वित्त वर्ष 2022-23 में 3.62 करोड़ खाते खोले गये हैं।

इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ओर से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 10.36 करोड़ ग्राहकों ने कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है, वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में 796 खातों पर धोखाधड़ी के खिलाफ केस दायर किया गया है।

Also Read: आज दिखी शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 55 अंक चढ़कर 66,048 पर पहुंचा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.