नगर पंचायत का टिकट दिलाने का झांसा दे ऐंठे 10 लाख, भाजयुमो नेता पर मुकदमा दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk : एक राजनैतिक पार्टी से चैयरमेन नगर पंचायत नरौरा बुलंदशहर का टिकट दिलाने का झांसा देकर भाजयुमो नेता और बिचौलिए ने 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने पार्टी में ऊंची पहुंच का रौब दिखाया और पीड़ित को फंसाया। यही नहीं रुपए लेने के बाद आरोपी ने पार्टी फंड की जाली रसीद भी दिखाई। पार्टी टिकट की घोषणा होने पर टिकट नहीं मिलने पर पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकाया। हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाजयुमो नेता बन पार्टी फंड की दिखाई रसीद
नोएडा के सेक्टर- 15ए में बृजमोहन भारद्वाज परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल संपन्न हुए नगर पंचायत चुनाव में उनकी परिवार की डॉ. अनुपमा भारद्वाज चैयरमेन नगर पंचायत नरौरा बुलंदशहर के पद की प्रत्याशी थी। टिकट की घोषणा से कुछ दिन पहले 20 अप्रैल की गांव के राजवीर सिंह कुशवाहा ने कहा कि लखनऊ में एक भाजयुमो नेता उज्जवल मिश्रा को जानता हूं। उसने पूर्व में भी कुछ लोगों को टिकट दिलाए हैं। बात कर वह एक प्रतिष्ठित पार्टी का टिकट दिला देगा।
टिकट न मिलने पर वापस मांगी रकम
झांसा दिया कि नेता ने फोन कर पूछा है कि किसी को टिकट दिलाना हो तो बताना। हामी होने पर कहा कि इस काम में 10 लाख रुपए लगेंगे, जो सीधे पार्टी फंड में जाएंगे। आरोपी की चिकनी चुपड़ी बातों में फंसे बृजमोहन ने रुपए की व्यवस्था की। अगले दिन वे राजवीर संग हजरतगंज जीपीओ के पास पहुंचे। फोन करने पर उज्जवल से मुलाकात हुई। आरोपी ने आश्वासन दिया कि पार्टी का टिकट मिल जाएगा। अगर एक परसेंट नहीं मिला तो रुपए वापस कर देंगे। इसपर पीड़ित ने 10 लाख रुपए दे दिए।
हजरतगंज कोतवाली में नेता और बिचौलिए पर मुकदमा
आरोपी उज्जवल ने उसी दिन पार्टी कार्यालय के नाम पर छपी पांच लाख की जाली रसीद उसके नाम की लिखी दिखाई। शेष रुपए की रसीद बाद में देने की बात कही। कुछ दिन बाद पार्टी की टिकट घोषणा हुई, जिसमें डॉ. अनुपमा का नाम नहीं आया। पीडि़त ने संपर्क कर रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकाया। 10 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत हजरतगंज कोतवाली में की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजवीर सिंह कुशवाहा और उज्जवल मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read : Gonda: रिकवरी करने पहुंचे बैंक अधिकारियों को बकायेदार ने बनाया बंधक,…