Explosion outside Brazil’s Supreme Court: ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के बाहर विस्फोट, शख्स ने खुद को बम से उड़ाया, मची अफरा-तफरी
Explosion outside Brazil’s Supreme Court: ब्राजील में एक चौंकाने वाली घटना में सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे की है जब न्यायालय सत्र समाप्त हो चुका था। सुप्रीम कोर्ट की इमारत में तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सभी न्यायाधीशों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पहले संसद की पार्किंग में लगाया था विस्फोटक
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में हुई इस घटना में संदिग्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। ब्राजील के संघीय जिले की लेफ्टिनेंट गवर्नर सेलिना लियो ने बताया कि संदिग्ध ने इस घटना से पहले संसद की पार्किंग में एक कार में विस्फोटक लगाया था। सौभाग्यवश, इस विस्फोट से कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद, सुरक्षा कारणों से संसद को गुरुवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया।
20 सेकंड के अंतराल पर हुए धमाके
यह घटना थ्री पॉवर्स प्लाजा में हुई, जो ब्राजील की मुख्य सरकारी इमारतों का केंद्र है। इस प्लाजा में सुप्रीम कोर्ट, संसद और राष्ट्रपति भवन स्थित हैं। धमाके लगभग 20 सेकंड के अंतराल पर हुए, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और जनता में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। अभी तक धमाके की वजह और संदिग्ध की मंशा का खुलासा नहीं हो पाया है।