सीरिया में विस्फोट, 6 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: सीरिया की राजधानी दमिश्क में भीषण टैक्सी विस्फोट हुआ है, वहीं इस वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है। जानकारीके अनुसार इस विस्फोट में कई लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें ब्लास्ट इतना अधिक भयानक था कि लोगों के परखच्चे उड़ गए, वहीं आसपास के इलाकों में धमाके की गूंज से लोग थर्रा उठे और घरों की खिड़कियों की शीशे दरक गए। बता दें इबादत स्थल के पास एक टैक्सी में रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट किया गया। इस दौरान कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
इसके बाबत जानकारी देते हुए सीरियाई स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गबाश ने भी बताया कि निकटवर्ती सईदा जैनब में विस्फोट में घायल हुए 26 लोगों का कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 अन्य लोगों का मौके पर ही उपचार किया गया या उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
Also Read: अंजू के बाद अब ये महिला पहुंची पाकिस्तान, स्नैपचैट पर प्यार चढ़ा परवान, अपना लिया इस्लाम