महंगे एयर फेयर पर लगेगी अब लगेगी लगाम, रखा जा रहा यह प्रस्ताव

Air Fares Update : ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म एंड कल्चर पर संसद की स्थाई समिति ने घरेलू उड़ानों के किराए को रेगुलेट किए जाने की पैरवी आज की है। जानकारी के अनुसार वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजयसाई रेड्डी की अगुवाई वाली समिति का कहना है कि त्योहारों और छुट्टियों के करीब आने पर घरेलू विमानन कंपनियां किराया बढ़ा देती हैं।

वहीं बढ़ते हवाई किराये को लेकर जताई जा रही चिंता के बीच एक संसदीय समिति ने बृहस्पतिवार को विशिष्ट मार्गों पर हवाई किराये की अधिकतम सीमा निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा है, जहां समिति ने हवाई टिकट की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए एक अलग इकाई स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा है।

बता दें हवाई किराए पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रतिक्रियाओं पर विचार करने के बाद समिति ने कहा कि एयरलाइंस द्वारा टिकट की कीमतों का स्व-नियमन असरदार नहीं रहा है।

दूसरी ओर संसदीय समिति की राय है कि एयरलाइंस का स्व-नियमन प्रभावी नहीं रहा है, वहीं यह भी सिफारिश की गई है कि एक तंत्र विकसित किया जा सकता है जिससे नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को हवाई किराया विनियमित करने का अधिकार दिया जा सके।

Also Read : Paytm ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी कंपनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.