Exit Poll Result 2024: चुनाव आयोग से आज मुलाकात करेंगे INDIA गठबंधन के नेता, मतगणना को लेकर रखेंगे 3 प्रमुख मांगें

Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे में INDIA गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल शाम साढ़े चार बजे निर्वाचन सदन जाकर चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। जहां इंडिया गठंबधन के नेता अपनी 3 प्रमुख मांगे रखेगें।

मिली जानकारी के अनुसार पहली मांग  सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार VVPAT में पर्ची का मिलान की होगी। दूसरी पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पहले हो। तीसरी हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को डाटा बताया जाए और सबकी संतुष्टि के बाद ही अगले राउंड की काउंटिंग शुरू हो।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों, विधायक दल के नेताओं के साथ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। उनसे मतगणना के दिन सतर्क रहने एवं धांधली की किसी भी तरह की कोशिश को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

खरगे, गांधी, पार्टी महासचिव जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के साथ बातचीत की और चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

NDA को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने की संभावना

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में अनुमान लगाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत मिलने की संभावना है।

रमेश ने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी हैं और इसका ‘मास्टरमाइंड’ वह व्यक्ति है जिसका चार जून को ‘एग्जिट’ (सत्ता से बाहर होना) तय है।

उन्होंने कहा कि ये सब निवर्तमान प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और निवर्तमान गृह मंत्री (अमित शाह) द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेलों का हिस्सा हैं। निवर्तमान गृह मंत्री ने कल 150 जिला मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारियों को फोन किया। ‘एग्जिट पोल’ के नतीजे वास्तविकता से कोई संबंध नहीं रखते।

‘इंडिया’ गठबंधन दलों के कई नेताओं ने भी शनिवार को यहां बैठक की थी और चार जून को होने वाली लोकसभा चुनावों की मतगणना से पहले विपक्ष की तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने दावा किया कि उन्हें 295 से अधिक सीटे मिलेंगी, जो अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं।

Also Read: ‘एग्जिट पोल कॉरपोरेट खेल और फर्जीवाड़ा’, संजय राउत बोले- इसकी जरूरत नहीं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.