Excise Policy Scam: सिसोदिया और के कविता को फिर झटका, 25 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Excise Policy Scam: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी।

दोनों को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश किया गया था। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।

आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी। जिसके बाद उन्हें पेश किया गया है। अदालत में अब ईडी से जुड़े मुख्य मामले की सुनवाई 25 जुलाई को होगी। दिल्ली शराब नीति मामले में राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल भी न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उन्हें पिछले महीने जमानत भी मिल गई थी। हालांकि, फिर दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी। शराब नीति मामले में आप के कई नेताओं की गिरफ्तारियां हुई हैं।

क्या है शराब नीति मामला?

दिल्ली में नवंबर 2021 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक नई शराब नीति लाई गई। इसका उद्देश्य शहर में शराब बिक्री में सुधार करना था। हालांकि, इस नीति को कुछ लोगों ने सराहा, जबकि कुछ ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। जुलाई 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को शराब नीति में उल्लंघनों की जानकारी दी। उपराज्यपाल ने फिर शराब नीति मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को देने की सिफारिश कर दी।

Also Read: MP Budget 2024: पुलिस विभाग में 7500 नियुक्तियां, 20 प्वाइंट्स में जानिए बजट में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.