आबकारी नीति मामला : ‘आप’ ने लगाया ईडी और CBI पर गवाहों का धमकाने का आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk : आम आदमी पार्टी ‘आप’ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई के अधिकारी दिल्ली आबकारी नीति के मामले में गवाहों को बयान देने के लिए धमका रहे हैं। पार्टी ने साथ में यह भी दावा किया कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि कैसे पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ यह साजिश रची जा रही है।
यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ‘आप’ से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई मामले में ‘बंदूक दिखाकर’ बयान ले रहे हैं।
सांसद ने कहा ‘ईडी और सीबीआई में दो या तीन अधिकारी हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने पर काम कर रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे अपना काम ईमानदारी से करें’।
सिंह ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ‘आप’ और केजरीवाल को तबाह करने की साज़िश रची जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए धमकाया और प्रताड़ित किया गया है। सांसद ने कहा ‘हमारे पास इस साज़िश के कई सबूत हैं और सही वक्त पर इनको सामने रखेंगे’।
Also Read :- बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच पर बोले कपिल सिब्बल, जांच की निष्पक्षता पर जताया संदेश